शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

Sensex-Nifty में गिरावट के संकेत, गिफ्ट निफ्टी में नरमी

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (13 फरवरी) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत के आसार दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 12.50 अंकों का नुकसान नजर आ रहा है और यह 0.06% के अंतर के साथ 21,747.50 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।

इससे पहले सोमवार (12 फरवरी) को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले थे, लेकिन जल्द ही बाजार बिकवाली के दबाव में लाल निशान में चले गये। इसके बाद बाजार को संभलने का मौका नहीं मिला और ये नरमी के साथ कारोबार करते हुए बंद हो गये। बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी थी, लेकिन वो बाजार का मूड बदलने के लिए काफी नहीं थी। निफ्टी में 166.45 अंकों की गिरावट आयी और यह 0.76% के नुकसान के साथ 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स भी 523.00 अंक टूट कर 71,072.49 के स्तर पर पहुँच गया, इसमें 0.73% की सुस्ती रही।

एशिया के प्रमुख बाजार में आज जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में कारोबार हो रहा है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के हेंग सेंग में आज भी अवकाश की वजह से कारोबार बंद है। निक्केई में 901.47 अंकों की धमाकेदार बढ़त नजर आ रही है और ये 2.38% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी आज 28.54 अंकों की तेजी है और ये 1.09% जोड़ कर कारोबार कर रहा है।

सभी प्रमुख यूरोपीय बाजार सोमवार (12 फरवरी) को हरे निशान में बंद हुए थे। लंदन का एफटीएसई 100 (FTSE 100) हरे निशान में सपाट रहा और इसमें 1.11 अंकों की तेजी रही, यह 0.01% के अंतर के साथ 7,573.69 के स्तर पर बंद हुआ। पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) 0.55% की बढ़त के साथ 7,689.80 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 (DAX30) 110.85 अंक की उछाल के साथ 17,037.35 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका के प्रमुख बाजार सोमवार (12 फरवरी) को भी मिलाजुला रुख के साथ कारोबार करते हुए बंद हुए थे। डॉव जोंस में 125.69 अंक की तेजी आयी और यह 0.33% जोड़ कर 38,797.38 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 0.30% या 48.12 अंकों की नरमी देखने को मिली और यह 15,942.54 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 4.77 अंक या 0.09% की सुस्ती के साथ 5,021.84 के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"