रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप ने हैप्पेनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हरियाणा सरकार के साथ दो समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किये हैं।
खबरों के अनुसार कंपनी झज्जर में 1,300 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हब और फुटवियर पार्क विकसित करेगी। आज (सोमवार) सुबह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उतार-चढ़ाव चल रहा है। बीएसई में यह शुक्रवार के बंद स्तर 1015.65 रुपये की तुलना में आज सोमवार को 1018.15 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 1026.00 रुपये तक ऊपर गये। लेकिन फिर इसमें गिरावट शुरू हो गयी और यह 1013,00 रुपये के निचले स्तर तक पहुँच गया। दोपहर करीब पौने एक बजे कंपनी के शेयर में 0.65 रुपये (-0.06%) की मामूली गिरावट के साथ 1015.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 मार्च, 2016)
Add comment