लॉयड इलेक्ट्रिक और इंजीनियरिंग ने नुस्के-कैसर समूह के जर्मनी, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका में आधारित रेल और वाहन कारोबार का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने एसपीवी हैम्बर्ग जर्मनी में गठन के माध्यम से नुस्के-कैसर समूह की रेल और वाहन कारोबार से संबंधित परिसंपत्तियों का 100 प्रतिशत हासिल कर लिया है। इसके अलावा नुस्के-कैसर समूह के गैर-रेल और वाहन कारोबार की उत्कीर्ण के बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजिल और संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित कंपनियों के शेयरों का 100% हासिल कर लिया है। बीएसई में लॉयड इलेक्ट्रीक और इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार 23 मार्च 223.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 226.80 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे कंपनी के शेयर 6.30 रुपये या 2.82% की बढ़त के साथ 229.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment