ईआईडी पैर्री (EID Parry) के निदेशक मंडल की 29 मार्च को हुई बैठक में सहायक कंपनियों में निवेश को मंजूरी दी गयी है।
कंपनी पैरीज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 8% प्रतिदेय संचयी प्रिफ्रेंस शेयरों में 35 करोड़ और पैरीज इंवेस्टमेंट्स के इक्विटी शेयरों में 35 लाख रुपये का निवेश करेगी।
बीएसई में ईआईडी पैर्री के शेयर में पिछले चार दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज इसमें बढ़त नजर आ रही है। कल मंगलवार को यह 199.30 रुपये पर बंद होकर आज बुधवार को बढ़त के साथ 201.10 रुपये पर खुला है और शुरुआती कारोबार में करीब 10 बजे 8.60 रुपये (4.32%) की बढ़त के साथ 207.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2016)
Add comment