
विजया बैंक (Vijaya Bank) ने 11.25% की कूपन दर पर टीयर-1 ऋणपत्रों से 500 करोड़ रुपय जुटाये हैं।
बैंक ने इन ऋणपत्रों का सौदा रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ किया है। इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में बढ़त हुई है।
बीएसई में विजया बैंक का शेयर बुधवार को 31.20 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 31.50 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार से ही यह लाल रेखा से ऊपर है। करीब पौने 3 कंपनी के शेयर में 0.10 (0.32%) की बढ़त के साथ 31.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2016)
Add comment