
मार्च में टाटा मोटर्स की बिक्री 2% बढ़ कर 51,1711 हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी ने 502, 281 वाहनों की बिक्री की थी।
हालाँकि कंपनी की घरेलू बिक्री में 1% गिरावट आयी है और यह 46,701 हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 47,044 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की यात्री वहानों की बिक्री घट कर 8,454 हो गयी है। सालाना आधार पर यात्री वाहनों की बिक्री में 44% की गिरावट आयी है। कंपनी ने पिछले साल यानी मार्च 2015 में 15,039 वाहनों की बिक्री की थी। वहीं घरेलू बाजार में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 20% बढ़ कर 38,247 हो गयी है। हल्के वाहनों की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इन वाहनों की बिक्री में 15% का इजाफा हुआ है। एमऐंडएचसीवी वाहनों की बिक्री 24% बढ़ कर 18,538 हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 में घरेलू बाजार में व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 3% बढ़ कर 327,142 हो गयी हैं। कंपनी की निर्यात बिक्री भी 17% बढ़ कर 6, 356 हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की निर्यात बिक्री 5,435 रही थी। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर शुक्रवार को 6.75 रुपये या 1.75% की गिरावट के साथ 379.55 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 388.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 377.60 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2016)
Add comment