जेएसडब्ल्यू स्टील ने मार्च में 1.27 मिलियन टन कच्चे स्टील का उत्पादन किया है।
कंपनी द्वारा किया गया अभी तक का सबसे ज्यादा उत्पादन हैं। कंपनी ने विजयनगर संयंत्र से 1 मिलियन टन से ज्यादा स्टील का उत्पादन और प्रेषण किया है। जनवरी -मार्च के दौरान कच्चे स्टील का उत्पादन 3.20 मिलियन टन रहा है जो पिछली तिमाही के मुकाबले 5% ज्यादा हैं। वर्ष 2015-16 में 12.56 मिलियन टन कच्चे स्टील का उत्पादन हुआ हैं। 2015-16 के दौरान वियजनगर में लंबे उत्पादों की सुविधा के संचालन के कारण लंबे उत्पादों का उत्पादन 33% बढ़ा है। बीएसई में जेएसडब्ल्यू के शेयर शुक्रवार को 17.60 रुपये या 1.37% की गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,276.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1251 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2016)
Add comment