1 अप्रैल से धुम्रपान संबंधित वस्तुओं की पैकेजिंग पर 85% स्वास्थ्य चेतावनी के नियम के प्रभाव में आने से सिगरेट बनाने वाली कंपनियों ने अपनी फैक्ट्रियाँ और सिगरेट का उत्पादन रोकने का निर्णय किया है।
इसके बाद इन कंपनियों के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में आईटीसी का शेयर सोमवार के बंद स्तर 330.95 रुपये की तुलना में आज मंगलवार को कमजोरी को साथ 329.00 रुपये और वीएसटी इंटस्ट्रीज का शेयर 1,588.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 1,585 रुपये पर खुला है। केवल गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर में कल आयी 49.65 रुपये की भारी गिरावट के बाद आज हल्की बढ़त हुई है और यह 1,143.05 के बंद स्तर की तुलना में 1,145.00 रुपये पर खुला है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2016)
Add comment