नैट्को फार्मा (Natco Pharma) ने अपने अमेरिका स्थित सेव मार्ट फार्मेसी स्टोर को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कंपनी ने एक समझौते के तहत यह स्टोर केयर मार्ट को बेचा है। फार्मेसी स्टोर बेचने के साथ ही गुडविल, फर्नीचर और फिक्चर्स और इन्वेंट्री पर भी सौदा किया गया है।
बीएसई में नैट्को फार्मा का शेयर बुधवार को 439.80 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 441.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 449.60 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 10.20 रुपये (2.32%) की बढ़त के साथ 450.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 7 अप्रैल 2016)
Add comment