सुजलॉन एनर्जी को ग्रीनको ग्रुप से 105 मेगावाट का ऑर्डर मिला है।
यह परियोजना आंध्रप्रदेश में स्थित है और इसकी शुरुआत जनवरी 2017 में होगी। बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार के 14.12 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 14.19 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.25 बजे कंपनी के शेयर 0.21 रुपये या 1.49% की बढ़त के साथ 14.33 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 7088.95 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)
Add comment