ऑर्किड फार्मा (Orchid Pharma) को अपने अलाथुर, तमिलनाडु स्थित सक्रिय दवा सामग्री उत्पाद संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से सफल निरीक्षण रिपोर्ट मिली है।
ऑर्किड फार्मा के इस संयंत्र का निरीक्षण यूएसएफडीए द्वारा अगस्त 2015 में किया गया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में 8% की उछाल आयी है।
बीएसई में ऑर्किड फार्मा का शेयर शुक्रवार के 38.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 39.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 43.90 रुपये के उच्च स्तर गया। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 3.10 रुपये (8%) की बढ़त के साथ 41.85 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)
Add comment