ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि रेप्को होम फाइनेंस के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 771 रुपये तक जा सकती है।
यह बैंक के शेयर के मौजूदा भाव से 20% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 22.81 रुपये होगी, जिस पर 28.12 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 771 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। रेप्को होम फाइनेंस की दक्षिण भारत में मजबूत केंद्रीकरण है (तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लोन बुक का 83%)। कंपनी का 108 शाखाओं का एक नेटवर्क है और 38 उपग्रह केन्द्र है। कंपनी के लोन बुक में अच्छी बढ़त देखी गयी है। कंपनी का मार्जिन दर स्थिर रहा है और यह सोर्सिंग फंड में विविधता के माध्यम से कंपनी इसे आगे ले जायेगी। प्रतिबंधों में मजबूत वृद्धि और कंपनी के प्रबंधन को 25-30% की सीमा में ऋण वृद्धि को बनाए रखने की उम्मीद है जिसके कारण कंपनी के लोन बुक में सालाना आधार पर 30% की बढ़ोतरी हुयी है। दिसंबर 2014 के 80.7:19.3 मुकाबले दिसंबर 2015 के अंत में होम लोन और एलएपी 81:19 के बीच लोन बुक मिश्रित रहा है। प्रबंधन एलएपी क्षेत्र में वृद्धि के बारे में अधिक चिंतित है और समय के किसी भी बिंदु पर बकाया लोन बुक के 20% के स्तर के पार नहीं जाना चाहेदगा। कंपनी का ध्यान टीयर 2 और 3 शेहरों के ग्राहकों को वित्तपोषित और टियर 1 शहरों के परिधीय क्षेत्रों के लिए सरकार की पहल से लाभ लेने पर है। दिसंबर 2015 के अंत में वेतनभोगी - गैर वेतनभोगी के बीच ग्राहक मिश्रिण 42.2:57.8 था। वेतभोगी खंड के लिए जीएनपीए अनुपात 1.31% और गैर वेतनभोगी खंड का जीएनपीए अनुपात 3.6% रहा है। कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है आने वाली तिमाहियों में वेतनभोगी और गैर वेतनभोगी का जीएनपीए में कमी आयेगी। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)
Add comment