ऑयल इंडिया (Oil India) के कच्चे तेल के उत्पादन में लगातार चौथे वर्ष गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 में ऑयल इंडिया ने 3.245 मिलियन टन कच्चे तेल का उत्पादन किया है, जो कि वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना में 6% कम है। वित्त वर्ष 2011-12 से ऑयल इंडिया के कच्चे तेल के उत्पादन में लगभग 16% की गिरावट आयी है। इसके अलावा ऑयल इंडिया में कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी नहीं है।
बीएसई में ऑयल इंडिया का शेयर बुधवार के 320.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 320.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयर में 5.95 रुपये (1.86%) की गिरावट के साथ 314.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)
Add comment