रेलिगेयर इंटरप्राइजेज ने अपने वेंचर कैपिटल फर्म नॉर्थगेट कैपिटल को निजी निवेश फर्म ‘द कैपिटल पार्टनरशिप’ को बेचने का समझौता किया है।
द कैपिटल पार्टनरशिप इस समझौते के तहत नॉर्थगेट कैपिटल का 100 फीसदी मालिकाना हक रेलिगेयर (Religare) और नॉर्थगेट के प्रबंधन के कुछ सदस्यों से खरीदने जा रही है। हालाँकि यह जानकारी नहीं दी गयी है कि यह खरीदारी किस कीमत पर की जा रही है।
वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फर्म के तौर पर काम करने वाली नॉर्थगेट कैपिटल की स्थापना सन 2000 में हुई थी और एक अप्रैल 2016 को इसके प्रबंधन के अधीन 4.8 अरब डॉलर मूल्य की परिसंपत्तियाँ हैं। ये संपत्तियाँ उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के संस्थागत और निजी निवेशकों की है। वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी रेलिगेयर ने अपनी इकाई रेलिगेयर ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट के मार्फत साल 2010 में नॉर्थगेट कैपिटल में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली थी।
सोमवार 18 अप्रैल 2016 को बीएसई में रेलिगेयर इंटरप्राइजेज का शेयर 1.86% गिरावट के साथ 271.35 रुपये पर बंद हुआ है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)
Add comment