रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने एक क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट को रखरखाव और निरीक्षण के लिए 1 मई 2016 से 3 हफ्तों के लिए बंद रखेगी।
जामनगर रिफाइनरी कॉमप्लेक्स में कंपनी के अन्य क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट जिनमें सभी माध्यमिक प्रोसेसिंग यूनिट शामिल है, उनका परिचालन जारी रहेगा। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को 3.70 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 1,061.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,065.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,055 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 1,089.50 रुपये रहा था जबकि 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 819 रुपये था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 344,046.96 करोड़ रुपये है। वतर्मान में यह शेयर 50 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)
Add comment