
लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) ने निवासी और अनिवासी बचत खातों में जमा राशि पर ब्याज दरों में 1 अप्रैल के प्रभाव से संशोधन किया है।
बैंक ने 1 लाख रुपये तक की राशि पर 4% और 1 लाख रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये तक की राशि पर 5% ब्याज दर कर दी है, जबकि 5 लाख रुपये से अधिक की राशि पर बैंक 6% ब्याज दर जारी रखेगा।
बीएसई में कल सोमवार को लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर बिना बढ़त या गिरावट के 82.00 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 82.90 रुपये और निचला स्तर 81.60 रुपये रहा। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 29 अप्रैल 2015 को 111.45 रुपये और निचला स्तर 25 अगस्त 2015 को 63.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)
Add comment