
अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) ने पाट्लिपुत्र, बिहार में 1.6 एमटीपीए सीमेंट क्षमता वाले 15वें सीमेंट पिसाई संयंत्र की शुरुआत कर दी है।
इसके साथ ही कंपनी की कुल सीमेंट क्षमता 69.30 एमटीपीए हो गयी है। इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में बढ़त हुई है।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सोमवार के 3406.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को गिरावट के साथ 3,400.10 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 3,452.95 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 5.05 रुपये (0.15%) की बढ़त के साथ 3,411.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)
Add comment