पिरामल एंटरप्राइसेज (PIRAMAL ENTERPRISES) ने संघी इंडस्ट्रीज में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर द्वारा 256.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
संघी इंडस्ट्रीज गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सबसे बड़े सीमेंट संयंत्रों में से एक का संचालन करती है, जिसकी क्षमता 4.1 मिलियन टन प्रतिवर्ष है, जो कि पूरे राज्य के सीमेंट उत्पादन का 16% है।
बीएसई में पिरामल एंटरप्राइसेज का शेयर गुरुवार के 1,079.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 1,070.90 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 1,071.75 रुपये रहा है। करीब पौने 10 बजे कंपनी के शेयर में 10.05 रुपये (0.93%) की गिरावट के साथ 1,069.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)
Add comment