एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) की सहायक कंपनी एलऐंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस (L&T Infrastructure Finance) सुरक्षित और प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
एलऐंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस 25 लाख रुपये प्रति अंकित वाले इन डिबेंचरों से 75 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का शेयर गुरुवार के 71.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 71.25 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 71.75 रुपये रहा है। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.75 रुपये (1.05%) की गिरावट के साथ 70.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)
Add comment