पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) को दूसान पावर सिस्टम्स भारत और एल्स्टॉम भारत फोर्ज से 195.86 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक किशोर बाबू ने कहा कि इस ठेके से कंपनी के वित्त वर्ष 2016-17 के 187 करोड़ रुपये के लाभ में लगभग 25% का योगदान होने का अनुमान है।
बीएसई में पावर मेक प्रोजेक्ट्स का शेयर गुरुवार के 597.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 602.00 रुपये पर खुला, जो कि कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 7.00 रुपये (1.17%) की गिरावट के साथ 590.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)
Add comment