
वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का लाभ 15.9% बढ़ कर 7,398 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 6,381 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 70,863 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.9% घट कर 64,569 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का ईपीएस 15.8% बढ़ कर 25.1 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी लाभ 17.2% बढ़ कर 27,630 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी को 23,566 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी 23.8% घट कर 296,091 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 388,494 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने पर किया था। बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हल्की बढ़त के साथ 1041 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,047.75 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1030.50 रुपये तक फिसला। अंत में यह 2.15 रुपये या 0.21% की गिरावट के साथ 1,038.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)
Add comment