
हिंदुजा पावर ने जीओसीएल कॉरपोरेशन के 10.98 लाख शेयरों को खरीद लिया है।
कंपनी ने यह शेयर 143 रुपये में खरीदा है। बीएसई में जीओसीएल कॉरपोरेशन के शेयर शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 141.20 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 154 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 141 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 7 रुपये या 4.94% की गिरावट के साथ 148.60 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 120 रुपये है जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 175 रुपये है। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह 154 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 140.20 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)
Add comment