
आज मंगलवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें ओएनजीसी, अल्ट्राटेक, इंडियाबुल्स रियल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वेलस्पन इंडिया, एबीबी इंडिया, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, इंजीनियर्स इंडिया, पिडिलाइट और सिगरेट कंपनियाँ शामिल हैं।
ओएनजीसी (ONGC) : मार्च 2016 में कंपनी का कच्चा तेल उत्पादन मार्च 2015 की तुलना में 4.04% घट कर 1870 टीएमटी रह गया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) : कंपनी ने जनवरी-मार्च 2016 की तिमाही में अपने मुनाफे में 10% वृद्धि दर्ज की है।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) : कंपनी का तिमाही मुनाफा 36% घट कर 58.91 करोड़ रुपये हो गया है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) : कंपनी का तिमाही मुनाफा साल-दर-साल 21.81% बढ़ कर 641.84 करोड़ रुपये हो गया है।
वेलस्पन इंडिया (Welspun India) : कंपनी ने साल-दर-साल 19.77% बढ़त दर्ज करते हुए जनवरी-मार्च की तिमाही में 193.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है।
एबीबी इंडिया (ABB India) कंपनी का चौथी तिमाही का मुनाफा साल-दर-साल 54.29 करोड़ रुपये से बढ़ कर 70.98 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें 30.7% की बढ़त दर्ज हुई है।
कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन (Kalpataru Power Transmission) : कंपनी ने घरेलू और विदेशी बाजारों में 1150 करोड़ रुपये के नये ठेके हासिल किये हैं।
इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) : कंपनी ने 1.7 अरब डॉलर की रिफाइनरी विस्तार परियोजना में सलाहकार सेवाओं के लिए बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPC) से अनुबंध हासिल किया है।
पिडिलाइट (Pidilite) : कंपनी के निदेशक बोर्ड ने इटली में इंडस्ट्रिया किमिका के साथ 50% साझेदारी में एक साझा कंपनी गठित करने के समझौते को मंजूरी दे दी है।
सिगरेट कंपनियाँ : आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों पर दबाव बन सकता है, क्योंकि खबरों के मुताबिक सरकार तंबाकू उत्पादों की तकनीक एवं फ्रेंचाइज लाइसेंसिंग में एफडीआई पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)
Add comment