एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष व तिमाही आधार पर बढ़त हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2015-16 में 622.70 करोड़ रुपय रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 545.87 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी को जनवरी-मार्च 2016 में 177.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि कंपनी का जनवरी-मार्च 2015 में लाभ 137.59 करोड़ रुपये था।
बीएसई में एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 149.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 154.20 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर में 1.65 रुपये (1.10%) की बढ़त के साथ 151.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment