
आज शुक्रवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें आईसीआईसीआई बैंक, ल्युपिन, मेरिको, डाबर इंडिया, एस्सेल प्रोपैक, बर्जर पेंट्स और टाटा पावर शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक : आज आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे घोषित किये जायेंगे।
ल्युपिन : कंपनी ने प्रसवोत्तर रक्तस्राव के प्रबंधन और रोकथाम के लिए मेथेरजिन ऑरल टैबलेट को दोबारा बाजार में उतारा है।
मेरिको : कंपनी आज अपने वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही घोषित करेगी।
डाबर इंडिया : कंपनी की सालाना और तिमाही आय में वृद्धि हुई है।
एस्सेल प्रोपैक : एस्सेल प्रोपेक के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 8.72% और तिमाही आधार पर 3.47% की गिरावट आयी है।
अंबुजा सीमेंट : कंपनी के शुद्ध लाभ में तिमाही आधार पर 4.4% की आयी है।
बर्जर पेंट्स : कंपनी निप्पॉन पेंट कोटिंग बिज़ 90 करोड़ रुपये में बेचेगी।
टाटा पावर : टाटा पावर ने मध्य प्रदेश में 44 मेगावाट लाहौरी विंड फार्म परियोजना की सफलतापूर्वक शुरुआत की है।
एसक्यूएस इंडिया : कंपनी की आमदनी में वार्षिक आधार पर 37.39% और तिमाही आधार पर 7.6% की बढ़त हुई है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment