वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का लाभ 11.86% घट कर 579.31 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 657.28 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ में 0.34% की वृद्धि हुयी है। इस दौरान कंपनी की आय 4,297.75 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.81% घट कर कर 4,090.67 करोड़ रुपये हो गयी है। तिमाही दर तिमाही कंपनी की आय में 6.99% की वृद्धि हुयी है। कंपनी का कुल खर्च 0.89% घट कर 3,409.86 करोड़ हो गया है। सलाना आधार पर कंपनी का लाभ 1,304.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 52.56% बढ़ कर 1,989.72 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में कंपनी की आय में 15.90% बढ़ कर 16,139.90 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आय 13,925.33 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुक्रवार को 8.95 रुपये या 0.84% की बढ़त के साथ 1,072.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1079 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1042.65 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 702 रुपये का था जबकि 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1,395.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)
Add comment