वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave) की आय 108.34 करोड़ रुपये रही थी जो वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में बढ़ कर 124.35 करोड़ रुपये हो गयी है।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 5.52 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में बढ़ कर 19.11 करोड़ रुपये हो गया है।
बीएसई में एस्ट्रा माइक्रोवेवका शेयर कल शुक्रवार को 0.50 रुपये (0.41%) की बढ़त के साथ 123.20 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 126.60 रुपय और निचला स्तर 120.05 रुपये रहा। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 155.30 रुपये और निचला स्तर 100.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)
Add comment