वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का लाभ 15.22% बढ़ कर 236.85 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 205.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 1670.76 करोड़ रुपये के मुकबाले 20.34% बढ़ कर 2010. 73 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष की अंत में कंपनी का लाभ 0.23% बढ़ कर 856.69 करोड़ रुपये हो गया है । पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 854.67 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 17.88% बढ़ कर 7470.68 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 6337.44 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस के शेयर आज सोमवार को 71.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 76 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 71 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 3.75 रुपये या 5.24% की बढ़त के साथ 75.35 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 12,554.33 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन 02 मई, 2016)
Add comment