अप्रैल में टाटा मोटर्स की बिक्री 9.9% बढ़ कर 39,763 हो गयी है।
पिछले साल यानी अप्रैल 2015 में कंपनी ने 36,190 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री में 11% वृद्धि हुयी है और यह 35,978 हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 32,404 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की यात्री वहानों की बिक्री 7.9% बढ़ कर 11,161 हो गयी है। कंपनी ने पिछले साल यानी अप्रैल 2015 में 10,341 वाहनों की बिक्री की थी। वहीं घरेलू बाजार में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 13.3% बढ़ कर 25,138 हो गयी है। हल्के वाहनों की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इन वाहनों की बिक्री में 13.3% का इजाफा हुआ है। एमऐंडएचसीवी वाहनों की बिक्री भी 13.3% बढ़ कर 12,722 हो गयी है। हालाँकी कंपनी की निर्यात बिक्री सपाट 3,785 रही है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद यह घोषणा की थी। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 411.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 421.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 410.60 रुपये तक फिसला। पूर्वह्न करीब 11.05 बजे 8.90 रुपये या 2.19% की बढ़त के साथ 416.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)
Add comment