
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 1 मई के प्रभाव से एमसीएलआर (धन की सीमांत लागत आधारित ऋण दर) में 5 बेसिस अंकों की कटौती की है।
एमसीएलआर में कमी के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक होम लोन की दर महिलाओं के लिए 9.35% और अन्य सभी ऋण लेने वालों के लिए 9.4% तक गिर गयी है। इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में बढ़त हुई है।
बीएसई में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर कल सोमवार के 186.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 187.30 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 189.30 रुपये और निचला स्तर 187.00 रुपये रहा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 2.30 रुपये (1.23%) की बढ़त के साथ 188.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)
Add comment