खान सचिव बलविंदर कुमार ने कहा है कि नैल्को (Nalco) भारत सरकार से अपने 25% शेयर वापस खरीदने को तैयार हो गयी है।
उन्होनें आगे कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें इन 25% शेयरों की कुल कीमत तय की जायेगी। सरकार इस बिकवाली सौदे से 3,250 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।
बीएसई में नैल्को का शेयर कल सोमवार के 46.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 46.75 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 48.10 रुपये और निचला स्तर 46.75 रुपये रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 1.20 रुपये (2.59%) की गिरावट के साथ 47.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)
Add comment