वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ का लाभ 13.01% बढ़ कर 375.9 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 332.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 3.71% बढ़ कर 3,456.4 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आय 3,332.7 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में एमआरएफ के शेयर मंगलवार 33,450 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को गिरावट के साथ 33,300 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.05 बजे कंपनी के शेयर 50 रुपये या 0.15% की बढ़त के साथ 33,500 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment