ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 में 194.78 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में गिर कर 62.24 करोड़ रुपये रहा है।
साथ ही वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 19.40 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 85.47 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी की आय में सालाना आधार पर गिरावट और तिमाही आधार पर बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की आय 1,547.00 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में घट कर 1,509.19 करोड़ रुपये रह गयी। वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 449.29 करोड़ रुपये रही, जो कि पछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 394.31 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में ओरिएंट सीमेंट का शेयर मंगलवार के 148.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 150.75 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 151.50 रुपये और निचला स्तर 142.60 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 5.60 रुपये (3.78%) की गिरावट के साथ 142.60 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment