
सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने 10 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 9,51,27,908 इक्विटी शेयर 77.79 रुपये प्रति आवंटित किये हैं।
कंपनी ने इन शेयरों को कुल मिलाकर 740 करोड़ रुपये में भारत सरकार को तरजीही आधार पर आवंटित किया है।
बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर बुधवार के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बिना बढ़त या गिरावट के 66.60 रुपये पर ही खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 67.20 रुपये और निचला स्तर 65.50 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.75 रुपये (1.13%) की बढ़त के साथ 65.85 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)
Add comment