बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) के तिमाही लाभ में वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 306.39% की बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 28.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 115.66 करोड़ रुपये रहा। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में कमी आयी है। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का लाभ 157.35 करोड़ रुपये रहा, जो कि वित्त वर्ष 2014-15 में 175.44 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी की आय में वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में कंपनी की आय 797.15 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 8.71% की बढ़त के साथ 866.60 करोड़ रुपये रही। साथ ही
बीएसई में बिड़ला कॉर्पोरेशन का शेयर गुरुवार के 376.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली कमजोरी के साथ 373.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 416.40 रुपये और निचला स्तर 368.20 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 23.85 रुपये (6.33%) की बढ़त के साथ 400.65 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment