वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में वोकहार्ट का लाभ 25.88% बढ़ कर 42.90 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल कंपनी को 34.08 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।कंपनी का लाभ तिमाही आधार पर 29.64% घटा है। इस समान अवधि में कंपनी का की आय 1,079.14 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.09% घट कर 1,013.36 करोड़ रुपये हो गयी है। कोर ऑपरेटिंग लाभ 45.54% घट कर 74.03 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 19.57% घट कर 325.66 करोड़ रुपये हो गया है। इस समान समय में कंपनी की आय 0.45% घट कर 4,461.43 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में वोकहार्ट के शेयर शुक्रवार को 35.15 रुपये या 3.62% की गिरावट के साथ 936.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 974.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 930 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 07 मई 2016)
Add comment