वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च (Sun Pharma Advanced Research) को 9.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी का घाटा बढ़ कर 9.58 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा कंपनी की आय में भी कमी आयी है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आमदनी 42.70 करोड़ रही थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 41.17 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा वार्षिक आधार पर भी सन फार्मा के घाटे में बढ़त हुई है। कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 में 39.52 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 69.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर शुक्रवार के 292.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को कमजोरी के साथ 289.90 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 293.05 रुपये और निचला स्तर 285.50 रुपये रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.70 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 290.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)
Add comment