मोरपेन लेबोरेटरीज (Morepen Laboratories) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 3.71 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
इसकी तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 2.76 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को हुए 0.58 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 15.77 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही कंपनी की आमदनी में भी वार्षिक आधार पर बढ़त हुई है। मोरपेन लेबोरेटरीज की आमदनी वित्त वर्ष 2014-15 में 370.26 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में 452.46 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में मोरपेन लेबोरेटरीज का शेयर सोमवार के 29.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 29.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 30.85 रुपये और निचला स्तर 26.55 रुपये रहा। कारोबार के समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 1.90 रुपये या 6.39% की गिरावट के साथ 27.85 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment