वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में धामपुर शुगर का लाभ 48.51% बढ़ कर 111.82 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 75.29 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 530.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.59% बढ़ कर 544.57 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 25.88 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 12.83 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 1790.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.73% बढ़ कर 2233.01 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में धामपुर शुगर के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 94.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 97.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 88.45 तक फिसला। अंत में यह 1.50 रुपये या 1.60% की गिरावट के साथ 92 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment