अप्रैल में टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 5% 81,333 हो गयी है। पिछले साल यानी अप्रैल 2015 में कंपनी ने 77,701 वाहनों की बिक्री की थी।
यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री भी 1% बढ़ कर 51,749 यूनिट हो गयी है। अप्रैल 2015 में कंपनी ने 51.021 यात्री वाहनों की बिक्री की थी। वहीं व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 11% बढ़ कर 29,584 यूनिट हो गयी है। लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 0.65% का इजाफा हुआ है और यह 40,933 हो गयी है। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार 388.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को गिरावट के साथ 386 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 9.41 बजे कंपनी के शेयर 6.50 रुपये या 1.67% की गिरावट के साथ 382.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment