
जायडस वेलनेस का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 27.89% बढ़ कर 25.81 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी 20.18 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय भी 97.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.62% बढ़ कर 109.83 करो़ड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 6.66% घट कर 101.69 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 108.95 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 430.72 करोड़ रुपये के मुकबले 0.29% घट कर 429.47 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में जायडस वेलनेस के शेयर आज शुक्रवार को सपाट 835.85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 842.90 रुपये तक ऊपर गया और नीचे की ओर यह 812.40 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.38 बजे कंपनी के शेयर 17.35 रुपये या 2.08% की बढ़त के साथ 818.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)
Add comment