भारत बिजली (Bharat Bijlee) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 8.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इसकी तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 2.46 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 34.05 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 7.19 करोड़ लाभ हुआ है। साथ ही कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 में 639.51 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष 610.89 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कल शुक्रवार को भारत बिजली का शेयर 110.50 रुपये (10.35%) की भारी गिरावट के साथ 957.25 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 1,020.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 945.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 52 हफ्तों की अवधि में भारत बिजली के शेयर का उच्च स्तर 1,109.75 रुपये और निचला स्तर 517.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment