पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी ने फाइजर के 4 उत्पादों को खरीदने के लिए कंपनी के साथ समझौता किया है।
पिरामल ने बताया है कि कंपनी फाइजर के इन 4 उत्पादों को 110 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इन उत्पादों में फेर्राडोल, नेको और स्लॉन और वाटरब्यूरी के कंपाउंड शामिल हैं। इस समझौते में बांग्लादेश और श्रीलंका में स्लॉन और वाटरब्यूरी के कंपाउंडों के ट्रैडमार्क अधिकार की खरीदारी भी शामिल है।
बीएसई में कल शुक्रवार को पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 47.35 रुपये (3.89%) की बढ़त के साथ 1,263.60 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 1,278.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,215.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 52 हफ्तों की अवधि में फिलिप्स कार्बन ब्लैक के शेयर का उच्च स्तर 1,305 रुपये और निचला स्तर 805.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment