खबरों के अनुसार रेमंड अपने परिधान व्यवसाय में 20% हिस्सेदारी बेचने को लेकर केकेआर और ब्लैकस्टॉन के साथ बातचीत कर रही है।
भारत की सबसे बड़ी वूलन सूटिंग निर्माता कंपनी ने सिटी बैंक को इस सौदे के लिए निवेश बैंकर के रुप में नियुक्त किया है। इस खबर के आने से रेमंड के शेयर में 1.89% की मजबूती आयी है।
बीएसई में रेमंड का शेयर शुक्रवार के 466.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 475.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 8.80 रुपये (1.89%) की बढ़त के साथ 475.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। अभी तक के कारोबार के दौरान आज कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 484.25 रुपये और निचला स्तर 473.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)
Add comment