वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में पिरामल इंटरप्राइजेज का लाभ 88.93% बढ़ कर 180.24 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 95.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 1,370.95 करोड़ रुपये से 29.30% बढ़ कर 1,772.69 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 66.64% घट कर 950.60 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 के अंत में कंपनी को 2,849.95 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 27.44% बढ़ कर 6,852.35 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल कारोबाली साल के अंत में कंपनी की आय 5,376.80 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयर आज सोमवार को 1,266.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 1,297 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,261.15 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.42 बजे कंपनी के शेयर 1.10 रुपये या 0.09% की बढ़त के साथ 1,264.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)
Add comment