टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Tourism Finance Corporation of India) के लाभ में 71.12% की गिरावट हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में हुए 11.22 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 3.24 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी का लाभ 10.90% घट कर 53.61 करोड़ रुपये रह गया, जो कि पिछले वर्ष 60.17 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 186.15 करोड़ रुपये से गिर कर 184.22 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर सोमवार के 42.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को गिरावट के साथ 40.20 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 3.00 रुये या 7.12% की गिरावट के साथ 39.15 रुपये पर चल रहा है। पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 44.95 रुपये और निचला स्तर 38.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)
Add comment