खबरों के अऩुसार फाइजर अमेरिकी कंपनी एनाकोर फार्मास्यूटिकल्स को कुल 520 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
कंपनी यह सौदा एनाकोर फार्मास्यूटिकल्स के गैर स्टेरायडल सामयिक जेल के उपयोग के लिए कर रही है। इस जेल से एक्जिमा का उपचार किया जाता है। आज बीएसई में फाइजर का शेयर कारोबार के दौरान के लाल रेखा से ऊपर ही रहा है।
बीएसई में फाइजर का शेयर सोमवार के 1,783.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मजबूती के साथ 1,798.00 रुपये पर खुला और 1,810.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब सवा 1 बजे यह 11.05 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 1,794.40 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,824.00 और निचला स्तर 1,750.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)
Add comment