वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में किर्लोस्कर ऑयल इंजन का लाभ 78.32% बढ़ कर 47.15 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 26.44 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 628.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.85% बढ़ कर 683.99 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का खर्च भी 603.28 करोड़ रुपये के मुकबाले 1.78% बढ़ कर 625.68 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष की अंत में कंपनी को 143.14 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 140.63 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 2,455.36 करोड़ रुपये से 2.10% बढ़ कर 2,507.14 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में किर्लोस्कर ऑयल इंजन का शेयर आज बुधवार को 241.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 282.10 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 241 रुपये तक फिसले। दोपहर करीब 2.41 बजे कंपनी के शेयर 30.55 रुपये या 12.51% की बढ़त के साथ 274.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment