दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज कंपनी के बाचुपल्ली संयंत्र में तैयार ऑनडैन्सेट्रौन गोलियों की 50,000 से अधिक बोतलें वापस मंगा रही है।
कंपनी इन दवा की बोतलों को विफल दोष और विशिष्टता में गिरावट के कारण वापस मंगा रही है। आज बीएसई में डॉ रेड्डीज के शेयर में गिरावट का रुख है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर बुधवार के 3,028.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 3,032.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 6.70 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 3,022.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में डॉ रेड्डीज के शेयर का उच्च 4,382.95 रुपये और निचला स्तर 2,750.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment