स्पाइसजेट को वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 73.19 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 22.52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय़ 790.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 86.49% बढ़ कर 1,474.98 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 888.83 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,460.39 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 407.19 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 687.05 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की कुल आय 5,243.06 करोड़ रुपये से 3.04% घट कर 5,088.07 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में स्पाइस जेट के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 77 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.03 बजे कंपनी के शेयर 5.55 रुपये या 6.98% की गिरावट के साथ 74 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2016)
Add comment